*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

 *🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 22 जून 2025*

*⛅दिन - रविवार*

*⛅विक्रम संवत् - 2082*

*⛅अयन - उत्तरायण*

*⛅ऋतु - वर्षा*

*⛅मास - आषाढ़*

*⛅पक्ष - कृष्ण*

*⛅तिथि - द्वादशी रात्रि 01:21 जून 23 तक तत्पश्चात् त्रयोदशी*

*⛅नक्षत्र - भरणी शाम 05:38 तक तत्पश्चात् कृत्तिका* 

*⛅योग - सुकर्मा शाम 04:57 तक तत्पश्चात् धृति*

*⛅राहुकाल - शाम 05:47 से शाम 07:28 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)* 

*⛅सूर्योदय - 05:55*

*⛅सूर्यास्त - 07:28 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त अहमदाबाद मानक समयानुसार)*

*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*

*⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:32 से प्रातः 05:13 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*

*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:15 से दोपहर 01:09*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:21 जून 23 से रात्रि 01:03 जून 23 तक (अहमदाबाद मानक समयानुसार)*

*⛅व्रत पर्व विवरण - योगिनी एकादशी वैष्णव, त्रिपुष्कर योग (शाम 05:38 से रात्रि 01:23 जून 23 तक)*

*⛅विशेष - द्वादशी को पूतिका (पोई ) खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*


*🔹 रविवार विशेष🔹*


*🔸 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


*🔸 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


*🔸 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


*🔸 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*


*🔸 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*


*🔸 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*


*🔸 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*


*🔸 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।*


*🌞🚩🚩 *" ll जय श्री राम ll "* 🚩🚩🌞*

Post a Comment

और नया पुराने